देहरादून। उत्तराखंड में जहां आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों के बाद प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को तबादले किए हैं। जिसके तहत टिहरी व उत्तरकाशी समेत पांच जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। भारतीय पुलिस सेवा के कुल 15 अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है। इनमें अरुण मोहन जोशी और मणिकांत मिश्रा को उनके बेहतरीन कामों का इनाम मिला है शासन ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
मणिकांत मिश्रा को बड़े जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बता दें कि आईपीएस मणिकांत मिश्रा को उधम सिंह नगर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें ये ज़िम्मेदारी ऐसे समय में सौंपी गई है जब उधम सिंह नगर जिले में महिला से रेप और हत्या का मामला तूल पकड़ रहा था। इसके साथ ही अन्य आपराधिक घटनाओं ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा था। बीते कुछ महीने पहले गुरुद्वारा प्रमुख की हत्या हो या फिर अन्य घटनाक्रम को लेकर उधम सिंह नगर सुर्खियों में बना हुआ था, लिहाजा शासन ने उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान को बदल दिया है। गौरतलब है कि मणिकांत मिश्रा आपदा में शानदार कार्य कर चुके हैं। उन्होंने हरिद्वार बाढ़, उधम सिंह नगर खटीमा जलभराव, केदारनाथ आपदा में उन्होंने काबिले तारीफ काम किया है।
लंबे समय बाद अरुण मोहन जोशी को मिली फील्ड पोस्टिंग
वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी को भी उनके शानदार काम का इनाम मिला है। बता दें कि वह लंबे समय से पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और ATC की भूमिका निभा रहे थे। अब उन्हें फील्ड पोस्टिंग दी गई है। इससे पहले उन्हें चारधाम यात्रा के दूसरे पड़ाव के शुरू होने से पहले पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात बनाया गया फिर पुलिस महानिदेशक चारधाम यात्रा प्रबंधन की दी गई है। अरुण मोहन जोशी अब तक कुंभ मेला, कावड़ मेला और अन्य जगहों पर यातायात और प्रबंधन के मामले के प्लान तैयार कर चुके हैं.
वहीं तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में शुमार
शांत स्वभाव और टिहरी में शानदार काम करने वाले नवनीत सिंह भुल्लर को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें टिहरी एसपी से हटकर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाया गया है। राज्य में चल रही तमाम जमीन से संबंधित या अन्य मामलों की जांच की जिम्मेदारी अब नवनीत भुल्लर की होगी। इससे पहले वह एसडीआरएफ के कमांडेंट की भूमिका भी निभा चुके हैं।