खबरनामा/देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके आज शुक्रवार दोपहर को उत्तरकाशी में महसूस किए गए है। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में शुक्रवार को दोपहर करीब 11:56: मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता- 03.00 ,अक्षांश: 31.03N, देशांतर: 78.09 E गहराई: 05 किमी0 मापी गई है। जबकी भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर के पास की बताया जा रहा है।
वही जिला प्रशासन ने समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचना के बाद कहां है कि जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। भूकम्प से किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है।