Nainital: तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार, दो पलटी खाकर गिरी सड़क किनारे

Spread the love

रामनगर: शनिवार सुबह रामनगर से छोई की तरफ जा रही एक कार कंचनपुर क्षेत्र में पलट गई. कार तेज गति में ओवरटेक करने के दौरान पलट गई. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन एक बार फिर से तेज रफ्तार ने कई लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया था.

रामनगर में पलटी तेज रफ्तार कार: बता दें कि शनिवार सुबह रामनगर हल्द्वानी को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे छोई के कंचनपुर के पास रामनगर से छोई स्थित एक निजी रिसोर्ट के लिए एक जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक अंधाधुंध रफ्तार में कार को हाईवे पर दौड़ा रहा था. कार अभी कंचनपुर छोई के पास पहुंची थी कि हादसे का शिकार हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने तेजी से दो पलटियां खाईं और इसके बाद जोरदार आवाज के साथ सड़क किनारे पलट गई. बताया जा जा रहा है कि कार चालक तेज गति में ओवरटेक कर रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ. शनिवार सुबह एक कार ग्रेंड विटारा संख्या DL 6CT1717 जिसमें सवार होकर कुछ दिल्ली के पर्यटक यहां रामनगर के छोई स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे.

वहीं बताया जा रहा है कि सुबह कार का ड्राइवर इस कार से छोई से रामनगर किसी काम से आया था. जब वह रामनगर से वापस छोई रिसोर्ट जा रहा था तो वह कार को काफी तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था. ड्राइवर तेज रफ्तार में ही ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान यह कार छोई कंचनपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर 2 पलटियां खाकर पलट गई. गनीमत रही कि ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं आई. इसके साथ ही एक बड़ा हादसा होने से टल गया.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *