पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी का खुलासा कर शातिर को किया गिरफ्तार

Spread the love

लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में बीते एक पखवाड़ा पूर्व दुकान से हुई मोबाईल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर को चोर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के मोबाईल फोन समेत, अन्य समान बरामद किया हैं।

 लालकुआँ कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि बीती 27 जुलाई को रेलवे फाटक स्थित मोबाईल की दुकान की पीछे की दीवार में लगे सेंटर को तोड़कर अज्ञात चोर ने 15 एंड्राइड मोबाईल सहित अन्य समान व दुकान में रखी नगदी को चुरा ले गए थे। चोरी की घटना दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसमें एक युवक दुकान में चोरी करता दिखा रहा था जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर रही थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर लोगों से पूछताछ की।साथ ही सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ही चोर की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की। 
इस दौरान पुलिस ने आरोपी को सुभाष नगर चेकपोस्ट स्थित रेलवे क्रासिंग संतसग भवन के पास से धर दबोच लिया। आरोपी की शिनाख्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तु सिंह निवासी दो किलोमीटर थाना लालकुआँ के रूप में हुई।पुलिस ने आरोपी को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया।
 आरोपी के पास से पुलिस ने 5 एंड्राइड मोबाईल,एक पावर बैंक,6 मोबाइल बैटरी सहित अन्य समान बरामद किया हैं।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया यहा एक पेशेवर अपराधी है इसके खिलाफ लालकुआँ कोतवाली में 5 तो वही ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाने में 2 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल डी.एस.फर्त्याल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी, उपनिरीक्षक गौरव जोशी, उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा,गुरमेज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *