मुस्लिम वोटों के साथ पांचों सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगी बीजेपी: शम्स
लोकसभा के चुनावी महाभारत के लिए भाजपा ने अपना चक्रव्यूह तैयार कर दिया है। हर ओर भाजपा नेता प्रचार-प्रसार में जटे है। इसी कड़ी में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बीजेपी नेता शाबाद शम्स भी चुनावी प्रचार में जुटे है और जनता की नब्ज टटोल रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पौडी लोकसभा के प्रत्याशी के लिए जंगल के बीच जाकर जनता से मतदान की अपील की है।
बता दें कि बीजेपी नेता शाबाद शम्स ने नरेन्द्र नगर में पौडी लोकसभा के प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए रात को पहाड़ी जंगल के बीच मुस्लिम गुज्जर बस्ती में लोगों से मुलकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की नीतियों उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही अनिल बलूनी के लिए मतदान करने की अपील की और सभी से इस चुनाव मे अपना गिलहरी रूपी योगदान देने का आह्वान किया ।
शाबाद शम्स ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का असर धरातल पर दिखाई दे रहा है और देवभूमि उत्तराखण्ड की मुस्लिम समाज भी राष्ट्रीय विचारधारा के साथ तेज़ी से जुड़ रहा है। मुस्लिम समाज का भारी मत बीजेपी को मिलने वाला है।भाजपा उत्तराखण्ड में ऐतिहासिक जीत की ओर है। पांचों सीटों पर बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगी।