Dehradun: यूपी से नाबालिग लड़की को लाने के मामले में एक्शन में महिला आयोग, पुलिस को दिए ये निर्देश

Spread the love

देहरादूनः नाबालिग लड़की को यूपी के अमेठी से लाने की सूचना पर राज्य महिला आयोग तुरंत एक्शन में आया है। मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल को सूचना मिली कि एक नाबालिग किशोरी को एक युवक लगभग 8 दिन पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक गाँव से देहरादून के हर्रावाला में शिवपुरम कॉलोनी में नदी किनारे प्लॉट में बनी बस्ती में लेकर आया है, और वह किशोरी उस युवक के परिवार के संग रह रही है जो कि अभी 17 वर्षीय है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी के असुरक्षा का अंदेशा जताया गया। जिसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल एसओ डोईवाला से फोन पर वार्ता करते हुए हर्रावाला चौकी की पूरी टीम के साथ मौके पर कर नाबालिग किशोरी को उक्त युवक के कमरे से अपने कब्जे में लेते हुए उसे किशोरी गृह भेजा गया। साथ ही पुलिस टीम ने लड़के को मामले की जांच के लिए चौकी में लाया गया।

मामले में किशोरी से पूछताछ पर परिजनों के नंबर मांगे गए परंतु नबंर याद न होने के कारण उसके परिजनों से सम्पर्क नही हो पाया है। मामले में युवक से पूछताछ चल रही है।

आयोग अध्यक्ष ने बताया है कि फिलहाल किशोरी की सुरक्षा को लेकर उसे किशोरी गृह में भेजा गया है। मामला अत्यंत गंभीर है जब तक किशोरी के माता-पिता से बातचीत नहीं हो जाती तब तक उसे किशोरी गृह में रखा जाएगा। यदि किशोरी के माता-पिता से सम्पर्क के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।।
वहीं आयोग अध्यक्ष द्वारा एसओ डोईवाला को इस प्रकार की बनी बस्तियों में रहने वालों के सत्यापन के आदेश दिए गए।

थानाध्यक्ष कोतवाली डोईवाला ने जानकारी में बताया कि नाबालिग किशोरी का कल मेडिकल कराया जाएगा। कल रात्रि में ही सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ किशोरी गृह के लिए भेज दिया गया था। जिसके लिए आज एसडीएम के आदेश भी करा लिए गए है। साथ ही मामले में जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आते हैं उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *