हल्द्वानी के राजपुरा और शीश महल में शहर में आवारा घूम रहे जानवरों को पड़कर अस्थाई गौशाला बनाकर वहां रखा गया है, लेकिन इन गौशालाओं की हालत बेहद दयनीय है।
अप नगर आयुक्त तुषार सैनी ने इन गौशालाओं का निरीक्षण किया तो यहां जल भराव सहित कई प्रकार की अनियमिताएं मिली। हालांकि गौशाला संचालित करने वाली संस्था का कहना है कि वह जल भराव सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य कर रहे हैं।
वही उपनगर आयुक्त ने गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारियों को फागिंग छिड़काव और एंटी लारवा सहित कीटनाशक के छिड़काव के निर्देश दिए। तथा जल्द से जल्द जल निकासी के लिए नाली बनाकर व्यवस्था सुधारने के लिए कहा।