हल्द्वानी: जहां एक और केदारनाथ में उपचुनाव हैं तो वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में सोने के चढ़ावे को लेकर कांग्रेस लगातार मुद्दा बना रही है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अगर वास्तव में केदारनाथ धाम से सोना चोरी नहीं हुआ है। तो बीजेपी वाले शंकराचार्य जी के बयान का खंडन क्यों नहीं कर रहे आखिर जांच क्यों नहीं हो रही है।
वही मंडी परिषद के अध्यक्ष भाजपा नेता अनिल कपूर डब्बू का कहना है कि कांग्रेस झूठ के सहारे राजनीति चल रही है खुद कांग्रेस के नेता गणेश गोदियाल ने मुंबई में बद्रीनाथ धाम की स्थापना की और अब यह केदारनाथ धाम को लेकर जनता में झूठ बोलकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं।