मनमोहन सिंह रावत/टिहरीः प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रंमोली मध्य पोखरी गांव में सुबह जब घर परिवार के लोग खड़े उठ ही रहे थे की भर भराकर मकान का अगला हिस्सा गिर गया और घर में चीख पुकार शुरू हो गई।
रोज कि तरह सुबह परिवार की महिलाएं जल्दी उठ गई थी बच्चे स्कूल के लिए तैयार हो रहे थे। इतने में मकान का अगला हिस्सा पूरा गिर गया । जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। गनीमत रही इस घटना से किसी को चोट नहीं आयी।
प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली में सोहन लाल ,उमेद लाल पुत्र मोलू लाल का मकान रात भर हुई भारी बरसात से आगे का हिसा पूरा टूट गया।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी प्रताप नगर से वार्ताकर संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक से मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को आपदा मद से राहत राशि देने की मांग की है ।
अमरा देवी माता 72
संगीता देवी 30 पत्नी सोहन लाल
मनोज लाल भाई 40 विकलांग
कुमारी नब्या 12 कुमारी दिब्या 9
नवीन 6 लक्की 3 साल