उत्तराखंड में कई जगह फटे बादल, बहे लोग-गाड़ियां, दो बच्चों-गर्भवती सहित 8 की मौत,नौ घायल

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. नदियां उफान पर आ गई तो कई जगह बादल फटने- भूस्खलन और लोगों के बहनों की खबरे सामने आई है। कई घर की छत भराभराकर गिर गई तो कहीं आर्मी के रिटायर्ड ऑर्डनरी कैप्टन समेत दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं टिहरी में भी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जहां टिहरी और हरिद्वार में अब तक 5 मौतें हो चुकी है तो वहीं देहरादून में भी दो लोगों ने जान गंवाई है. वहीं एक गर्भवती महिला की जान चली गई.

बताया जा रहा है कि बीती देर रात रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए. जिनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया.देहरादून के रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि सुबह मिले शव की शिनाख्त करने पर जानकारी मिली है कि मृतक का नाम अर्जुन सिंह राणा (उम्र 52 वर्ष) है. ये रायपुर के तुनवाला के रहने वाले थे. अर्जुन सिंह आर्मी से ऑर्डनरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे. वो वर्तमान में डील (Defence Electronics Application Laboratory) में नौकरी करते थे. बीती रात वो अपनी शिफ्ट पूरी कर वापस जा रहे थे. तभी उनके साथ हादसा हो गया. वहीं, पुलिस को एक स्कूटी मौके पर मिली है, जिसके आधार पर सुंदर सिंह के संबंध में बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

चमोली जिले के गैरसैंण में मकान ढहने से एक गर्भवती महिला की जान चली गई. महिला सात माह की गर्भवती थी. वहीं, गर्भवती महिला की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है.बीती शाम यानी 31 जुलाई की देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण गैरसैंण तहसील के ग्राम पंचायत रोहिड़ा के झोडू सिमार तोक में एक मकान गिर गया. जिससे उसके नीचे मलबे में दबने से एक सात माह की गर्भवती दीपा देवी पत्नी राकेश भारती (उम्र 26 वर्ष) की मौत हो गई.

बता दें कि बुधवार रात जहां टिहरी में बादल फटने से होटल मलबे की चपेट में आ गया. मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. कई गाड़ियां भी मलबे और बाढ़ में बह गई हैं. हरिद्वार में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हुई है. बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है. बारिश के बाद मकान की छत गिर जाने से घर में मौजूद 11 लोग दब गए. जिसको रेस्क्यू करके घर से बाहर निकाला गया है. वहीं छत गिरने से 10 वर्षीय आस मौहम्मद और 8 वर्षीय नगमा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को जीडी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है.

हल्द्वानी में शनिबाजार इंदिरा नगर के नाले में 8 वर्षीय बालक रिजवान के बह जाने के बाद लगातार रेस्क्यू टीम नहरो में उसकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। गुरुवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम सनी बाजार नाल सहित लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की नहर में तलाशी अभियान चला रही है। पर अभी तक नाले में वह बच्चे का पता नहीं चल पाया है।

आसमान से बरसी आफत के दौरान सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव से बात कर सुरक्षा, राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया है. सीएम धामी हालात का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *