हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया तेहरान में शहीद, के सुप्रीम लीडर खामेनई से की थी मुलाकात

Spread the love

डेस्कः हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया शहीद हो गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान में एक जानलेवा हमले में हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया शहीद हो गए हैं। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पुष्टि की है कि इस्माइल हनिया तेहरान में शहीद हो गए जबकि उनका एक अंगरक्षक भी हमले में शहीद हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस्माइल हनिया ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान में थे और उनके आवास पर हुए हमला करके उन्हे शहीद कर दिया गया। हमास ने भी इस्माइल हानिया की हत्या की बात स्वीकार की है और इसका आरोप इस्राइल पर लगाया है।

ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि हमला बुधवार की सुबह हुआ और घटना की जांच की जा रही है। बयान में इस्माइल हानिया की मौत पर दुख जताया गया और फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन जताया गया।

हमास ने भी बयान जारी कर इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की है और साथ ही हत्या का आरोप इस्राइल पर लगाया है। हालांकि अभी तक इस्राइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इससे पहले मंगलवार को ईरान के नए राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में इस्माइल हानिया शामिल हुआ था और उसने ईरान के सुप्रीम लीडर से भी मुलाकात की थी। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *