BREAKING: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, यहां स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी

Spread the love

खबरनामा/ देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बताए है। कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। ऐसे में नैनीताल में स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए है।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह, ने मौसम वीडियो बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को भारी से भारी बारिश के कारण प्रभावित होने वाले जनपद टिहरी,देहरादून,नैनीताल,उधमसिंह नगर, हरिद्वार एवं चंपावत मे अगले 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के बीच में बारिश होने की संभावना है। तथा अन्य जनपदों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में ज्यादातर बारिश रात के समय होने की जानकारी देते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

वहीं नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 30 जुलाई, 2024 की सायं को जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 31.07.2024 से 01.08.2024 तक जनपद नैनीताल में कही-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/ नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है।

तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 31.07.2024 (बुद्धवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए दिनांक 31.07.2024 (बुद्धवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *