देहरादूनः उत्तराखंड की सुंदरता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसकी सुंदरता का हर कोई दीवाना है। यहां के सुंदरता को देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां आते हैं। उत्तराखंड में हर साल लाखों लोग पर्यटन और तीर्थ यात्रा के लिए आते हैं।
पर्यटक यहां आते तो हैं लेकिन उनमें से कई ऐसे भी होते हैं जहां यहां की स्वच्छता और सुंदरता पर दाग छोड़ जाते हैं। लेकिन अब इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अब यात्रा करने वाले पर्यटकों और टूर एंड ट्रैवल्स ऑपरेटर्स के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इन निर्देशों के तहत पर्यटकों और टूर ऑपरेटरों को अपने वाहनों में गार्बेज बैग या डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा ताकि राज्य की स्वच्छता और प्राकृतिक सुंदरता बनी रहे। बता दें कि उत्तराखंड में प्राकृतिक स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए पर्यटकों और टूर ट्रेवल्स की जिम्मेदारी को तय किया गया है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान इसके मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके तहत अब उत्तराखंड में सफर कर रहे पर्यटकों या यात्रा पर आए ऑपरेटरों को वाहनों में डस्टबिन या गार्बेज बैग रखना अनिवार्य होगा। राधा रतूड़ी ने इस संदर्भ में कड़े निर्देश जारी करते हुए अनिवार्य रूप से इसको लेकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।
अधिकारियों को स्पष्ट आदेश है कि समय-समय पर इसके लिए चेकिंग और चालान अभियान भी चलाए जाएं। ताकि लोग इसको लेकर सजग रहे। इसके लिए पहले ही उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त को पत्र भी लिखा जा चुका है। राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में यात्रा के लिए वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि हर वाहन में डस्टबिन या गार्बेज बैग उपलब्ध हो।