देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जहां ज जीवन अस्त व्यस्त हैं। नदी नाले उफान पर है। वही देहरादून में रिस्पना नदी के उफान पर आने से अधोईवाला में कई घरों में पानी भर गया। रात तीन बजे लोगों के घरों दुकानों में पानी घुस गया। सड़के तालाब बन गई। बाढ़ जैसे हालात हो गए। रात से ही लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया। आरोप है कि कंट्रोल रूम में कॉल करने के बावजूद भी कोई मदद को नही आया।
देहरादून में रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नाले-नालियां ओवरफ्लो होने के कारण बरसात का पानी शहर की सड़कों पर नजर आया। जिससे इस दौरान कई जगह जलभराव हो गया। वहीं अधोइवाला और शांति विहार में लोगों के घरों में पानी घुस गया और इससे कई मकानों को नुकसान भी हुआ। कई लोगों का सामान बह गया तो वहीं दुकानों को भी नुकसान हुआ है।
अधोईवाला निवासी राशिद हुसैन ने बताया कि मकान में पानी घुसने की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। वह अपने घर में किराना दुकान चलाते है। उसमें भी पानी भर गया। जिससे दुकान में रखा सारा सामान खराब हो गया। दुकान में बेचने के लिए आटा- चावल सहित पूरा राशन इत्यादि रखा था जो खराब हो गया है।