देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मानसून सीजन चल रहा है. मौसम विभाग ने बारिश का लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर तीन जिलों उधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल में सोमवार को 12वीं तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी वर्षा और गर्जना के साथ बिजली चमकने के पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके बाद उधम सिंह नगर जिलाधिकारी उदय राज सिंह, चंपावत जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हेमंत कुमार वर्मा, नैनीताल डीएम ने 22 जुलाई को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र सहित 1 से 12 तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. निर्देश का पालन न करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.