अल्मोड़ा: बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बस अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर चौसली के पास पलट गई. जिसमें 22 यात्री सवार थे. बस के पलटने से सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को सुयालबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
रविवार शाम अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कुमाऊं मंडल ओनर्स यूनियन (केएमओयू) की बस UK-04 PA-1011 बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी. बस में कुल 22 यात्री सवार थे. जैसे ही बस चौसली के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क में पलट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला.
बस के चालक किशन सिंह ने बताया कि बस के कमानी की पिन टूट जाने से बस अनियंत्रित हो गई. बस को दीवार की ओर ले जाकर रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन बस नीचे की ओर मुड़ गई और पलट गई. गनीमत रही कि वहां पर एक मकान का शौचालय था जिससे वह बस रुक गई और नीच खेतों में जाने से बच गई. बस में 22 लोग सवार थे. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं