देहरादूनः-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी को लोकसभा चुनाव के मद्येनजर उत्तर प्रदेश संचार विभाग का समन्वयक नियुक्त किये जाने पर प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की जिस तरह से गरिमा दसौनी उत्तराखण्ड में भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मुखरता से लड़ाई लड़ने का काम करती है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी जोरदार ढंग से कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों एवं भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का काम करंेगी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए योगदान देंगी।
उत्तर प्रदेश जैसे बडे राज्य का मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर गरिमा माहरा दसौनी ने प्रदेश अध्यक्ष करन महारा समेत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवम कम्युनिकेशन के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश, मीडिया एवं संचार विभाग के चैयरमैंन पवन खेड़ा, सोशल मीडिया अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत, उत्तराखण्ड प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी दिपिका पाण्डेय सिंह, संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया एवं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल का हार्दिक धन्यवाद किया है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री विजय सारस्वत, नवीन जोशी, महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, सलाहकार अमरजीत सिंह, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसवन्दिर सिंह गोगी, प्रदेष प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, स्वतंत्रता सैनानी प्रकोश्ट के महामंत्री अवधेष पन्त, प्रदेष आईटी के विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी , संयोजक विशाल मौर्य, वाररूम के को- चैयरमैंन गोपाल सिंह गडिया, प्रदेश सचिव मंजू त्रिपाठी आदि ने भी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी है।