मनमोहन सिंह/नई टिहरी: टिहरी वन प्रभाग की भिलंगना रेंज में घनसाली अनुभाग के गौरिया कक्ष संख्या १३ में लोकपर्व हरेला मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी डॉ० नरेंद्र डंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अनन्तराम सेमवाल, भिलंगना लघु जल विद्युत परियोजना के परियोजना अधिकारी अमित माथुर तथा थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल तथाउनकी समस्त टीम व अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु मिशन मेरी लाइफ के अंतर्गत शपथ ली गई तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। साथ ही विभिन्न प्रजातियों की लगभग 50 पौध रोपित की गई।
भिलंगना राजि के पांवली,हुलानाखाल,पोखार, घुत्तू, सांकरी तथा गंगी अनुभागों में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में लोक पर्व हरेला मनाया गया तथा विभिन्न प्रजातियों की पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल उप वन क्षेत्राधिकारी हरिप्रसाद नौटियाल, सुरेंद्र दत उनियाल ,देवेंद्र सेमवाल, जसवंत पंवार,वन दरोगा विजयपाल राणा, शिव प्रसाद सेमवाल,मंगल सिंह गुसाईं,विक्रम सिंह कैंतुरा,वन बीट अधिकारी राजेंद्र, उत्तम सिंह, विकास विनोद,आशीष,सुरजन, सुदर्शन राणा, दीपक, सुमित विकास पोखरियाल, विकास कुमार, रविंद्र असवाल, संदीप राणा आदि वन विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी जन उपस्थित रहे।
वही बूढ़ाकेदार क्षेत्र के बाल गंगा रेंज के उप वन क्षेत्राधिकार मंगलेश्वर प्रसाद मिश्रा की अगवाई में राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार एवं क्षेत्रपाल देवता मंदिर प्रसार निवाल गांव के ग्रामीण के द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस
अवसर पर देवानन्द नैथानी वन वीट अधिकारी, नितिन शाह,कुलदीप सिह,अमित सिहं,जिवानंद रतूड़ी
आदि लोग मौजूद रहे।