उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जहां पहाड़ से लेकर मैदान तक का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल यानी गुरुवार चार जुलाई को भी प्रदेश के पांच जिलों में कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी किए है. आइए जानते है किन जिलों में अवकाश रहेगा।
नैनीताल, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में लिखा है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनाँक 04.07.2024 (बृहस्पतिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।