सोलर लाइट के पोल से पुलिसकर्मी को लगा करंट, मौके पर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

Spread the love

किच्छा के थाना पुलभट्टा मे तैनात एएसआई सुरेश पसबोला की करंट लगने से मौत हो गई। एएसआई थाना पुलभट्टा परिसर मे बनी बैरक मे निवास करते था ।

आज प्रातः समय लगभग नित्यक्रम करने के पश्चात स्नान करते हेतु थाना परिसर मे स्थित टंकी के पास मौजूद थे एंव कपडे व जूते धुलाई के पश्चात जूतो के सुखाने हेतु पास मे स्थित दीवार पर रख रहे थे। इसी दौरान उसी दीवार से सटे हुए लोहे का सोलर लाईट पोल लगा हुआ है। जिस पर प्रकाश व्यवस्था हेतु मरकरी लाईट आदि लगायी गयी है।

बारिश होने के कारण उक्त पोल पर विधुत करन्ट फैल गया था एंव एएसआई सुरेश पसबोला के पोल मे फैले करन्ट की चपेट में आ जाने से घायल होने के कारण मौके पर गिर गये, मौके पर थाने मे तैनात दरोगा और सिपाही ने उठाने की कोशिश की गयी तो उन्हे भी करन्ट महसूश हुआ ।

वही मौजूद सिपाही द्वारा लकडी की मदद से उनको करन्ट की चपेट से अलग कर उपचार हेतु मौके से उठाकर सरकारी अस्पताल किच्छा पहुँचने पर चिकित्सको द्वारा सुरेश पसबोला को प्रथम उपचार दिया गया।

एएसआई के स्वास्थ्य मे कोई सुधार न पाने पर उन्हे तत्काल सरकारी अस्पताल किच्छा से एम्बुलेन्स की सहायता से गौतम अस्पताल लालपुर ले जाया गया। जहां निजी अस्पताल के डाक्टर द्वारा एएसआई सुरेश पसबोला को मृत घोषित किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *