खबरनामा/ टिहरीः टिहरी बौराड़ी स्टेडियम के पास शराब के नशे में एक ऑल्टो कार UK09C-1454 चालक ने 2 नेपाली मजदूरों को टक्कर मार दी. इस घटना में मजदूर घायल हो गये हैं.
घायल मजदूरों की पहचान ज्योति बहादुर(45 ) पुत्र अवैस बहादुर,निवास-बौराड़ी, जय बहादुर(40 ) पुत्र गैंत्तव बहादुर के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
दोनों घायल मजदूरों को जिला अस्पताल बौराड़ी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. मजदूरों को टक्कर मारने वाले आरोपी की पहचान प्रवीन कुमार पुत्र एलम दास के रूप में हुई है.