खबरनामा/ देहरादूनः उत्तराखंडवासियों के लिए काम की खबर है। बता दें कि जहां प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज है वहीं सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है। ये आदेश 10 जुलाई के लिए जारी किए गए है। आइए जानते है कब कहां रहेगी छुट्टी…
दरअसल उत्तराखंड के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी। ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय इस बात पर जोर दे रहा है कि प्रदेश के इन दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान फीसदी को अधिक से अधिक किया जा सके. इसके लिए बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर अवकाश घोषित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि आयोग ने मतदान के रोज दोनों विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से दोनों विधानसभा सीटों के संबंधित जिलों चमोली और हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी को आदेश जारी किए गए हैं.
जारी आदेश में लिखा है कि चमोली के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ और हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा में मतदान तिथि को अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में 10 जुलाई को मतदान के दिन कारखाना, दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. ताकि सभी कर्मचारी मतदान दिवस के दिन बढ़-चढ़कर मतदान कर सकें.