खबरनामा/ देहरादूनः लोकसभा चुनावों के बाद आजकल जिस प्रकार सभी राजनैतिक दलों ने आगामी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो की तैयारी शुरू कर दी है उसी क्रम मे राजधानी देहरादून मे आज विभिन्न जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने वाले,कई बार सामाजिक लड़ाई को लड़ते हुए जेल जाने वाले पूर्व छात्रसंघ महा सचिव DAV देहरादून सचिन थपलियाल ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
प्रदेश प्रभारी बरिन्दर गोयल और प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने सचिन थपलियाल और उनके सैकड़ो समर्थको को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की प्रार्थमिक सदस्यता दी। इस अवसर पर बोलते हुए सचिन ने सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर की मेहनत को लेकर कसीदे पढ़े, कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेश के अंतर्गत तूफ़ानी दौरे वह कर रहे है उससे यह बात सुनिश्चित है कि परिणाम सुखद होंगे।
सचिन ने प्रभारी, अध्यक्ष और आप पार्टी सहित शीर्ष नेतृत्व को आश्वासन दिया कि प्रदेश का युवा आम आदमी पार्टी के विकास कार्यो एवं साफ नियत से प्रभावित होकर वर्तमान कि भृष्टचारी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक कि लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने राज्य और केंद्र सरकार पर लोगों के प्रति उनकी गलत नीतियों को लेकर निशाना साधा और कहा कि युवा ही प्रदेश की किस्मत बदलेंगे और जिस तरह से सचिन ने पार्टी का दामन थामा है उससे पार्टी को आने वाले समय में मजबूती मिलेगी।
इस दौरान विशाल चौधरी ,प्रेम सिंह ,डॉक्टर शोएब अंसारी, डी एस कौटिल्य ,कुलवंत सिंह, चंद्रशेखर भट्ट, जितेंद्र पंत, डीके पाल ,संजय सैनी, प्रवीण कुमार संतोष राणा, अभिषेक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।