Dehradun: कैंट रोड चौडीकरण में नहीं कटेगा एक भी पेड, CM धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Spread the love

देहरादून : हाथीबड़कला रोड पर भारी ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। इस रोड पर आगे जाकर सीएम और राज्यपाल हाउस भी है। एरिया में लगातार हो रहे कंस्ट्रक्शन से रोड पर यातायात की समस्या खड़ी हो रही है। इस रोड पर कई कॉमर्शियल मॉल खड़े हो गए हैं। कई बार वीआईपी मूवमेंट के चलते यहां जाम की स्थिति भी बन जाती है। वर्तमान में यह रोड डेढ़ लेन है, जिसे फोर लेन किया जा रहा है। जिसकी जद में सैकड़ों पेड़ आ रहे है। ऐसे में जहां लोगों ने पेड़ बचाओं की मुहिम का ऐलान किया तो वहीं मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है।

बता दें कि देहरादून के कैंट रोड से सीएम आवास की तरफ जाने वाली सड़क के चौडीकरण का मामला सीएम धामी तक पहुंच गया है। विजय कालोनी से सीएम आवास तक बड़े पेड़ो के झुरमुट हैं जिससे इस इलाके का मौसम सुहावना बना रहता हैं। ऐसे में पर्यावरणविद और राजनैतिक दलों के लोग पेड़ों के कटान का विरोध कर रहें थे। मामले में सीएम धामी ने अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए है कि इस सड़क का एक पेड भी ना काटा जाए । बिना पेड काटे सड़क चौडीकरण के उपाय करने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि दून की वीआईपी न्यू कैंट रोड फोर लेन बनाने के लिए पहले चरण का सर्वे पूर लिया गया है। योजना के तहत कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान और आवास भी जद में आ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने जद में आ रही दुकानों के साथ ही एक्वायर की जाने वाली जमीन सत्यापित करने के लिए फाइल राजस्व विभाग को भेज दी है। फोर लेन के चलते रोड किनारे करीब दो सौ पेड़ भी चपेट में आ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने पेड़ों पर लाल निशान लगाए हैं।

उधर, रोड चौड़ीकरण के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया अभी फोर लेन के लिए सर्वे हुआ है। दूसरे चरण में रोड से गुजर रही बिजली-पानी, सीवर और बीएसएनएल की केबल आदि को लेकर सर्वे किया जाएगा। रोड चौड़ीकरण से बिजली और पानी की लाइन भी शिफ्ट होगी। इस पर आने वाले खर्च को भी प्रोजेक्ट में जोड़ा जाएगा, जिसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी।

वहीं सोशल एक्टिविस्ट जगमोहन मेहंदीरता 23 जून को न्यू कैंड रोड के चौड़ीकरण के विरोध में दिलाराम चौक से लेकर सैंट्रियो मॉल तक पैदल मार्च का ऐलान किया था। कहा कि पेड़ों के कटान से पर्यावरण दूषित होगा। कहा कि लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं। भीषण गर्मी का प्रकोय यह है कि आज दून का टैंपरेचर 43 चले गया है। 50 पहुंचन में भी देर नहीं लगेगी। उन्होंने प्रकृति को बचाने के लिए पैदल यात्रा में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *