Uttarakhand में बरसात का दौर शुरू, विभाग ने इन जिलो के लिए जारी किया अलर्ट, पढ़ें अपडेट

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। दो महीने के बाद राज्य का मौसम बदला है। देहरादून व पास के क्षेत्रों में बारिश हुई है, मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व चंपावत समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वामान के अनुसार आगामी 24 घंटे राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवा के साथ वर्षा/कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई हैं उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागों को निम्नानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

  • यात्रियों/ट्रेकरों के मौसम की जानकारी देते हुए तेज हवा/वर्षा/ओलावृष्टि होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाये।
  • नोडल/सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
  •  राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर की तैनाती रखे। मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवायें।
  • समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। तेज हवा/वर्षा होने पर अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/मार्ग बाधित होने की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।
  • पुलिस तेज हवा/वर्षा/ओलावृष्टि होने पर मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों/यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।
  •  समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *