बुरा हालः आइसक्रीम में निकली उंगली तो चॉकलेट में चूहा, चिप्स में मेंढक- जूस में कॉकरोच… क्या खाएं?

Spread the love

खबरनामा डेस्कः आजकल लोग खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन फूड डिलवरी एप से ज्यादा मंगाने लगे हैं. ऐसे में लोगों को डिब्बाबंद खाना उपलब्ध कराने वाली इन कंपनियों का दावा होता है कि ये फूड सेफ्टी को लेकर काफी सजग रहते हैं. फिर भी पिछले 10 दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों से ऐसे मामले सामने आए हैं जो फूड सेफ्टी के इन दावों को फेल बता रहे हैं. ऐसे में लोग क्या खाए और क्या मंगवाए, यह एक बड़ी समस्या उठ खड़ी हुई है. लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले ऐसे करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं.

ऑनलाइन ऑर्डर के अलावा लोगों को स्ट्रीट फूड और कॉलेज के कैंटीन के खाने में भी अखाद्य चीजें मिल चुकी हैं. यहां तक की बिहार के सरकारी कॉलेज के कैंटीन में परोसे जाने वाले खाने में मरा हुआ सांप पाया गया और मुंबई में आइसक्रीम से इंसान का कटा हुआ उंगली मिलने का मामला भी सामने आया. ऐसे में जानते हैं कब कहां किस फूड आयटम में क्या-क्या मिला?

मुंबई में आइसक्रीम में इंसानी उंगली

मुंबई के मलाड इलाके में 13 जून को एक डॉक्टर ने ऑनलाइन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किया था. जब वह आइसक्रीम खाने लगें तो कुछ अजीब सा महसूस हुआ. उन्होंने जब आइसक्रीम के अंदर गौर से देखा तो एक इंसान की कटी हुई अंगुली मिली. इसके बाद सनसनी मच गई।

बिहार में कॉलेज कैंटीन के खाने में मिला सांप

बिहार के बांका से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों 16 जून को खाने में मरा हुआ सांप निकलने का दावा किया था. छात्रों ने इसे लेकर जमकर हंगामा भी किया.इस सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे छात्रों को खाना प्राइवेट मेस से मुहैया कराया जाता है. इसके बाद अधिकारियों ने आकर मामले की जांच की थी.

गुजरात में वेफर्स के पैकेट से मिला मरा मेंढक

गुजरात के जामनगर में वेफर्स के पैकेट में एक मरा हुआ मेंढक मिला. गुजरात की जानी मानी वेफर्स कंपनी के पैकेट से मरा हुआ मेंढक निकलने के बाद हड़कंप मच गया. जामनगर में पुष्करधाम सोसायटी स्ट्रीट नंबर-5 की रहने वाले ज़स्मित पटेल ने 18 जून को वेफर्स का एक पैकेट खरीदा था. उनकी शिकायत थी कि घर ले जाने पर पैकेट में मरा हुआ मेंढक निकला.

नोएडा में आइसक्रीम में मिला कनखजूरा

नोएडा के सेक्टर 12 में रहने वाली दीपा नाम की महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग एप से 16 जून को सुबह एक जाने-माने ब्रांड का वनिला फ्लेवर आइसक्रीम मंगवाया था. जब उसने आईसक्रीम का डिब्बा खोला तो अंदर कनखजूरा मिला. इसके बाद दीपा ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसके बाद इसकी सूचना फूड सेफ्टी विभाग को दी विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के उस स्टोर की भी जांच की.

नोएडा में ही जूस में मिला कॉकरोच

18 जून को ग्रेटर नोएडा में एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों से कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया था. वहीं जूस कॉर्नर में रखे गिलास में भी कॉकरोच दिखाई दिया था. मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही फूड सेफ्टी विभाग ने एक्शन लेते हुए जूस कॉर्नर पर जुर्माना लगाया और सैंपल जांच के लिए भेज.

फ्लाइट के खाने में मिला ब्लेड

बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही एक फ्लाइट (AI 175) में एक पैसेंजर ने खाने में ब्लेड मिलने की शिकायत की और एयर इंडिया ने भी ब्लेड जैसे ऑब्जेक्ट होने की बात कबूली है. अब एयर कंपनी इसकी जांच कर रही है.ये मामला 9 जून का है, जब मैथर्स पॉल फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उनके खाने में ब्लेड का टुकड़ा निकला. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. बाद में एयर इंडिया ने उन्हें दुनिया में कहीं भी मुफ्त में बिजनेस क्लास में यात्रा करने का एक ऑफर भी दिया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *