पौड़ी एसएसपी ने निरीक्षक/उ०नि० ना०पु० का स्थानान्तरण किया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने एक निरीक्षक समेत दस दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसकी लिस्ट जारी की गई है।
जारी लिस्ट के अनुसार कोतवाली पौड़ी में तैनात प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर भट्ट को वाचक बनाया गया है. जबकि रिखणीखाल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एसएसआई लक्ष्मणझूला और सतपुली में तैनात उपनिरीक्षक मनोज रावत को बाजार चौकी प्रभारी पौड़ी बनाया गया है.
वहीं एसएसपी ने स्थानांतरित सभी अधिकारियों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिखा है कि तत्काल प्रभाव से नव नियुक्ति पर तत्काल रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।