देहरादूनः रेडक्राॅस शाखा ने तस्मिया में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, लोगों ने लिया बढचढ कर हिस्सा

Spread the love

देहरादून : जिला रेडक्राॅस शाखा देहरादून के द्वारा तस्मिया ऑल इंडिया एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी इंदर रोड देहरादून में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त कोष टीम महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक देहरादून के द्वारा 21 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली, उत्तराखंड के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ. एस. फारूख एवं जिला रेडक्रॉस देहरादून के चेयरमैन डॉ. एम. एस. अंसारी ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उपहार भी प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली ने अपने वर्षों पुराने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार से शिविर में किया गया रक्तदान किसी असहाय की जान को बचा सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक बार उन्होंने भी किसी शिविर में रक्तदान किया था, जो एक बच्चे के काम आया और मुझे अत्यधिक प्रसन्नता के साथ संतुष्टि भी प्राप्त हुई इसलिए रक्तदान शिविर लगाने का जो कार्य रेडक्रॉस के द्वारा किया जाता है। वह अत्यंत सराहनीय है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम ही होगी।

प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति डॉ. एस. फारूख ने सभी का ध्यान साइलेंट हार्ट अटैक की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि यदि हम समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं, तो इस खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं एवं शिविर के आयोजन के लिए रेडक्रॉस का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला रेडक्रॉस देहरादून के अध्यक्ष डॉ. एम. एस. अंसारी ने सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक किया और नियमित अंतराल के पश्चात रक्तदान करने के फायदे बताएं और कहा कि रेडक्रॉस द्वारा कुछ अंतराल के साथ लगातार शिविर लगाए जाने का प्रयास जारी रहेगा।इस अवसर पर आर. के. बख्शी रेडक्रॉस सदस्य योगेश अग्रवाल डॉ. शिफाअत अली, डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया, डॉ. राकेश डंगवाल, अंकिता बुटोइया, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की टीम के समन्वयक डॉक्टर अमित चंद्रा, अनूप कॉल इत्यादि उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *