देहरादून राज्य के सभी सरकारी महाविद्यालयों में अब एक समान छात्र शुल्क लिया जाएगा। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। स्नातक के छात्रों से 1871 रुपये एवं स्नातकोत्तर के छात्रों से 1878 रुपये लिए जाएंगे। शासन ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए शुल्क तय किया है।
परीक्षा शुल्क पहले की तरह विवि के नियमानुसार ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरते समय जमा किया जाएगा। आदेश के मुताबिक प्रवेश शुल्क तीन रुपये, पुस्तकालय शुल्क यूजी के लिए तीन और पीजी के लिए 10 रुपये, महाविद्यालय दिवस 20 रुपये, विकास शुल्क 20 रुपये, महंगाई शुल्क 240 रुपये, प्रयोगशाला शुल्क 240 रुपये, विविध 100 रुपये,
पत्रिका शुल्क 50 रुपये, वाचनालय शुल्क 30 रुपये, विभागीय परिषद शुल्क 50 रुपये, विद्युत एवं जल शुल्क 60 रुपये, निर्धन छात्र सहायता शुल्क 10 रुपये, परिचय पत्र शुल्क 25 रुपये, जेनरेटर शुल्क 50 रुपये, छात्र संघ 45 रुपये, रोवर रेंजर 30 रुपये, सांस्कृतिक परिषद 45 रुपये, महाविद्यालय प्रांगण विकास 50 रुपये, कंप्यूटर इंटरनेट शुल्क 80 रुपये, प्रयोगशाला सामग्री शुल्क 60 रुपये, कैरियर काउंसलिंग 30 रुपये, प्रशासन शुल्क 50 रुपये, प्रायोगिक मौखिक शुल्क प्रति विषय 50 रुपये, कॉशनमनी 200 रुपये, पीटीए 30 रुपये एवं खेल शुल्क 300 रुपये लिए जाएंगे