टिहरी: गुरु कैलापीर देवता का उत्तरकाशी जिले के मानपुर, मुस्टेक सौड, सिरोर गांव के ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 30 वर्ष बाद अपने 90 जोला टिहरी एवं उत्तरकाशी जिले क्षेत्र भ्रमण में आये अपने आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता के आशीर्वाद के लिये लोगों भीड़ उमड़ पड़ी।
जिसके बाद कार्यक्रम के अनुसार देवता अपने नौ दिवसीय भ्रमण कर गंगोत्री धाम स्नान करेंगे, आराध्य देव गुरु कैलापीर के 51 चेला 52 वीर भी साथ अपनी 90 जोला की प्रजा को दर्शन देकर उनको सुख समृद्धि का आर्शीवाद दे रहे है।
इस अवसर पर बूढ़ाकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, धीरेंद्र नौटियाल, शिव शरण नंद सेमवाल, विक्रम सिंह तोमर , सुशील सेमवाल, मालचंद बिष्ट,बिरेंद्र सिंह विष्ट, गोपेश्वर प्रसाद जोशी, रामानुजन बहुगुणा, लोकेंद्र सिंह रावत, प्रकाश राणा, मुकेश नाथ, सुरेंद्र सिंह राणा,अरविंद सेमवाल,भगवत सिंह राणा, प्रेम लाल, सुंदर नाथ, बलबीर दास, सुरेन्द्र आदि लोग शामिल थे।