बिजनौर में बड़ा हादसा, दरगाह आलिया से लौट रहे जायरीनों से भरी बस हादसे का शिकार

Spread the love

बिजनौर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां जोगीरमपुरा दरगाह आलिया से वापस लौट रहे जायरीनों से भरी की बस पलट गई। बताया जा रहा है कि 21 रमज़ान को मौला अली की शहादत की मजलिस में शिरकत कर जायरीन वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। इस दौरान बैराज के पास हादसा हो गया । मौके पर चुख पुकार मच गई। हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगो को अस्पताल पहुंचाया। कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसा बिजनौर थाना कोतवाली के मेरठ-पौड़ी हाईवे स्थित गंगा बैराज के पास जायरीनों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी को सकुशल बस से बाहर निकाला और उप के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। हादसे के बाद लगे जाम को यातायात पुलिस ने खुलवाया।

बिजनौर गंगा बैराज के पास सोमवार सुबह एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि पेड़ होने कारण बस पलटी नहीं। हादसे में बस में सवार करीब 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल और निजी अस्पताल भर्ती कराया। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि थाना नगीना देहात स्थित दरगाह आलिया नजफ ए हिंद पर मेल का आयोजन हुआ था। सभी यात्री उसी आयोजन से अपने घर मुजफ्फरनगर के चरथावल लौट रहे थे। हादसे में असद, अब्बास रजा, आतिफ, रूखसार आदि घायल हुए है।

मेरठ-पौड़ी हाईवे पर हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिला यातायात प्रभारी बलराम सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और सभी वाहनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *