Uttarakhand में देहरादून सहित कई जिलों में देर शाम हुई बारिश ओलावृष्टि के बाद जहां तापमान में गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में झोंकेदार हवाओं, झक्कड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 6 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून में सामान्य तापमान के साथ बारिश और हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जिले में तेज हवाएं चलने की संभावना है।
बता दें कि उत्तराखंड में मई में तेवर दिखा चुकी गर्मी जून के पहले सप्ताह में थोड़ी राहत दे रही है। यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं, धाम में तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई। कर्णप्रयाग में आए भयंकर तूफान ने जमकर कहर बरपाया।
आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गए और कई मकानों की छतें उड़ गईं। नारायणबगड़ ब्लॉक के पाली गांव में एक घर की छत पर लगे टीन भी आंधी से उखड़ गए। वहीं बुधवार शाम के समय देहरादून में आंधी तूफान के बाद बादल जमकर बरसे । देहरादून के साथ ही पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शाम के समय तेज बारिश हुई।