CMO ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर परखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, दिए ये निर्देश

Spread the love

खबरनामा/उत्तरकाशीः चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक प्रभावशाली ढंग से मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा यमुनोत्री धाम में दो दिवसीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा सर्वप्रथम स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र, दोबाटा, बड़कोट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान परीक्षण केन्द्र में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को पुनः निर्देशित किया कि सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए विशेषकर जो श्रद्धालु 50 वर्ष से ऊपर के हैं तथा जो श्रद्धालु को-मर्विड पेशेंट हों चाहे वो किसी भी उम्र के हों, उनको स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए आगे प्रस्थान करवाएं।

साथ ही निर्देश दिये गये कि सभी जीवनरक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलिण्डर, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की समुचित व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए व बी0पी0, पी0ओ0सी0टी0 आदि मशीनों को क्रियाशील रखा जाए व अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की जांचे की जाएं। अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान डॉ0 रावत द्वारा यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों का भ्रमण किया गया साथ ही यमुनोत्री पैदल यात्रा मार्ग पर स्थित एम0आर0पी0 बम्बूहट का भी निरीक्षण के साथ सभी आवश्यक उपकरणों एवं सामग्री की समुचित व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर उनके द्वारा श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई जिससे श्रद्धालु काफी संतुष्ट नजर आए। यमुनोत्री यात्रा पर तैनात चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य मित्रों का हौसला बढाते हुए उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ की जा रही है जिससे श्रद्धालु काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी हेतु राज्य स्तर से उपलब्ध कराये गये स्वास्थ्य सलाह एवं चिकित्सा इकाई के मैप से संबंधित लीफलेट्स जनपद के गढ़वाल विकास मंडल, होटल, पर्यटन विभाग, बस स्टेशनों आदि में वितरित किये जा चुके हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट में सभी वार्डों एवं आई0सी0यू0 का निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यमुनोत्री यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के फलस्वरूप सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखी जाए मुख्यतः आई0सी0यू0, हेल्थ ए0टी0एम0 एवं पी0ओ0सी0टी0 मशीन क्रियाशील अवस्था में रखी जाएं।

डॉ0 रावत द्वारा जानकारी दी गई कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु निरंतर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर आतिथि तक 103724 तथा गंगोत्री यात्रा मार्ग पर 133169 श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जनपद के दोनों धामों में आतिथि तक कुल 236893 श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जा चुकी है जबकि 68 श्रद्धालुओं को रैफर किया जा चुका है। भ्रमण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकरी, डॉ0 कुलबीर राणा एवं विनोद कुमार उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *