उत्तराखंड: CM के पूर्व OSD पर एक और मुकदमा दर्ज, टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

Spread the love

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल के लिए सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर दिल्ली के कारोबारी के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. ठगी के आरोप सीएम के पूर्व ओएसडी समेत गैंग पर लगा है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर सीएम के पूर्व ओएसडी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. शांति इंटरनेशनल के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता निवासी दिल्ली ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मुख्यमंत्री के ओएसडी रहते हुए हुए प्रकाश चंद उपाध्याय, सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ उत्स निवासी डोईवाला और सुनील सोही निवासी नोएडा साल 2018 में मुलाकात हुई थी.

आरोपियों द्वारा 18 करोड़ रुपये का उत्तराखंड में नेशनल गेम के लिए टेंडर दिलवाने का झांसा दिया गया. पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया.उसके बाद तीनों आरोपियों ने पीड़ित को सचिवालय के सामने स्थित एक होटल में बुलाकर राष्ट्रीय खेल के लिए सप्लाई के नाम पर जालसाजी करके नकली कागजात व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर एक करोड़ 40 लाख रुपए ले लिए गए. आरोपियों ने पीड़ित के लिए होटल में ठहरने के लिए कमरा भी बुक करवाया हुआ था. लेकिन इसके बाद ना तो पीड़ित को टेंडर मिला और ना ही उनकी रकम आरोपियों ने वापस की. पीड़ित द्वारा जब रकम वापस मांगी गई तो आरोपियों ने धमकी देनी शुरू कर दी. पीड़ित के पास आरोपियों के वॉइस नोट और कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध है.

नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश भट्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सीएम के पूर्व ओएसडी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. यह गैंग देश के कई राज्यों के कारोबारी के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है. 14 मार्च को ही नगर कोतवाली पुलिस ने सीएम के पूर्व ओएसडी को गिरफ्तार किया. वहीं राजस्थान के भीलवाड़ा पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया था. इस गैंग के खिलाफ ठगी के सात मुकदमे दर्ज हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *