दरगाह ए आलिया जोगीपुरा नजफ़ ए हिन्द में 23 से 26 मई तक चली सालाना मजलिसों के समापन के बाद जहां जायरीन अपने अपने घर पहुँच गए वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दरगाह कमेटी सचिव मौलाना कसीम अब्बास ने डीएम, एसएसपी सहित प्रशासन का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग के बिना कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता था। उनका तहे दिल से धन्यवाद।
बता दें कि महफिल-ए-मसालमा के साथ जोगीरम्पुरी की चार रोजा सलाना मजलिसों का समापन हुआ। कलाम के जरिए मसालमे में शिरकत करने वाले शायरों ने मौला-ए-कायनात की सीरत और किरदार बयां किया। वहीं दरगाह कमेटी के सचिव मो. अब्बास ने कहा कि हर साल दरगाह पर लाखो की संख्या में जायरीन मौला अली की जियारत को पहुंचते हैं। इस बार भी जायरीनो की संख्या पिछले सालो से कुछ अधिक आंकी गई। भीषण गर्मी होने के बावजूद भी अकीदतमंदो की संख्या में कमी नहीं आई।
मौलाना कसीम अब्बास में कहा कि दरगाह जोगीरम्पुरी की मातमी मजलिसों या कोई भी बड़े आयोजन सर्वधर्म संभाव और प्रशासन की मदद के बिना कामयाब नहीं होते। सालाना मजलिसों के चार रोजा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का अहम योगदान रहा है। मजलिसों की तैयारियों में और मजलिसों के दौरान डीएम और कप्तान साहब ने व्यवस्थाएं करवाई साथ ही लगातार दौरे कर व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। भीषण गर्मी में भी प्रशासन पुलिसकर्मियों ने निष्ठा से ड्यूटी निभाई है। जिसके लिए उनका कमेटी की ओर से धन्यवाद।