कुरान पाक का अपमान करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, मुस्लिम समाज में आक्रोश
देहरादूनः शहर काजी मुहम्मद अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में मुस्लिम सेवा संगठन और जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी उत्तराखंड से मुलाकात की प्रतिनिधि मंडल की तरफ से मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने डीजीपी उत्तराखंड को बताया सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं अन्य डिजिटल माध्यमों से एक वीडियो वायरल हो रही है।
जिसमे एक व्यक्ति जो ख़ुद को एक्स मुस्लिम समीर कहता है एवं हरिद्वार का मूल निवासी हैं ईश ग्रंथ कुरान का अपमान करता हुआ दिखाई पड़ रहा है और इस्लाम एवं अंतिम पैगंबर के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है जिस कारण इस्लाम धर्म को मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है एवं मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है।
मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा की एक्स मुस्लिम समीर नामक व्यक्ति द्वारा जिस तरह का कृत्य किया गया है वो नाकाबिले बर्दाश्त है। ऐसे व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार साहब ने बताया उत्तराखंड पुलिस की अब तक की जांच में इस वक्त ये व्यक्ति समीर महाराष्ट्र में है और डीजीपी उत्तराखंड ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की महाराष्ट्र पुलिस को पत्र प्रेषित कर कानूनी कार्यवाही का आग्रह किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में शहर काजी उत्तराखंड मुहम्मद अहमद कासमी अध्यक्ष मुस्लिम सेवा संगठन नईम कुरैशी उपाध्यक्ष मुस्लिम सेवा संगठन आक़ीब कुरैशी, जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला महासचिव मास्टर अब्दुल सत्तार, मौलाना हासिम उमर उपस्थित रहे।