गर्मी की अधिकता को देखते हुए सोमवार को सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जैन धर्मशाला गांधी रोड पर गन्ने का जूस, बेल का जूस ,जलजीरा आदि बांटा गया। 500 से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया।
वहीं सरोज वाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन ने कहा कि जिस तरह से इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. उस स्थिति को देखते हुए ऐसे में गन्ने का जूस बेल का जूस व ठन्डे पानी का वितरण पूरी गर्मी जगह जगह कराएगी।
इस मौके पर राजीव जैन ,ऋषभ जैन, अर्चना सिंगल, अनन्या जैन, कोमल घई ,आँचल कोर, नीलम जैन, रमेश जैन, पल्लवी जैन, इंद्रा जैन, नितिन जैन, मोनिका जैन, संगीता जैन, रोनित जैन, तवगुण ,अभिजीत, नीलम वर्मा सेजल नव्या व रिधम जैन आदि उपस्थित रहे।