लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का मतदान किया जा रहा है. आज जिन हॉट सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें यूपी की रायबरेली सीट भी शामिल है. रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी मैदान में है. मतदान के दिन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली का दौरा किया. वह पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में गए, वहां पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं जहां से वह मौजूदा सांसद हैं. राहुल गांधी ने कुछ मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया और वोट डाल चुके लोगों से मुलाकात की.
रायबरेली से सोनिया गांधी पांच बार सांसद थीं.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें दौर में 13 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान जारी है. इनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल है. वह केरल के वायनाड से भी दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं
कांग्रेस के X अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, चुरवा हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर भगवान श्री हनुमान से देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
कांग्रेस के X अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे राहुल. मतदान आपका अधिकार ही नहीं, आपकी जिम्मेदारी भी है. देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं, वोट जरूर दें.
इससे पहले राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया था कि देश में बदलाव की आंधी चल रही है. भारत के लोग इस चुनाव को एक साथ लड़ रहे हैं और पूरे देश में बदलाव की आंधी चल रही है. मैं अमेठी और रायबरेली सहित पूरे देश से अपील कर रहा हूं – बड़ी संख्या में आएं और अपने परिवारों की समृद्धि के लिए वोट करें. आपके अधिकार, भारत की प्रगति के लिए.