देहरादून में जिला रेड क्रॉस शाखा देहरादून द्वारा रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज एकदिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण एवं डेंगू जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ पीयूष एवं डॉक्टर मनीषा बिष्ट ने डेंगू बीमारी से बचने के लिए छात्राओं को जागरूक किया एवं डेंगू के लक्षण एवं डेंगू से बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की रेड क्रॉस प्रभारी कमलेश वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला रेड क्रॉस शाखा देहरादून के अध्यक्ष डॉक्टर एमएस अंसारी द्वारा कहा गया कि डेंगू एक भयंकर बीमारी है जिससे बचाव एवं रोकथाम बहुत आवश्यक है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्वशी ने जिला रेड क्रॉस शाखा देहरादून एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में रेड क्रॉस की रुपाली शर्मा, एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आशीष , विद्यालय की सिंधु वर्मा, निशा बंसल ,भारती मल्होत्रा, तथा जयंती रावत उपस्थित थे।