दरगाह ए आलिया नज्फ ए हिंद पहुंचे DM अंकित और SP जौदान, मौला अली के रोज़े पर चादरपोशी कर मांगी दुआ

Spread the love

सालाना मजिलसों को लेकर DM ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, देखें VIDEO…

खबरनामा/नजीबाबाद: विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नज्फ ए हिंद की सालाना मजलिसों को लेकर डीएम अंकित अग्रवाल और एसपी नीरज कुमार जौदान ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की ।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जायरिनों को किसी तरह की कोई भी असुविधा ना हो पाये मजलिसों में बिजली,पानी और साफ़ सफाई ध्यान रखा जाये, एसपी ने कहा पुलिस विभाग की बेहतर व्यवस्था दरगाहें पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे से जायरिनों की निगरानी की जाएगी ।

वही दरगाह के अध्यक्ष इरम अली जैदी और सचिव मौलाना कसीम अब्बास दरगाह पर अपनी तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक बताया और प्रशासन से मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

दरगाह पर 23 मई 26 में तक मजलिसों का आगाज रहेगा। देश विदेश से आने वाले जायरिनों के के लिए दरगाह कमेटी की तरफ से अच्छे इंतजाम किए गए हैं।

वहीं डीएम और एसपी ने दरगाह कमेटी के साथ मौला अली के रोज़े पर चादरपोशी की और मुल्क के लिए दुआ मांगी ।

एसपी ग्रामीण राम अर्ज, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद, उप जिलाधिकारी नगीना, सीओ नजीबाबाद ,सीओ नगीना , तहसील का स्टाफ, ब्लॉक अधिकारी ,अग्निशमन ,नगर पालिका के लोग मीटिंग में मौजूद रहे।

दरगाह ए आलिया नज्फ ए हिंद के अध्यक्ष इरम अली जैदी व सचिव मौलाना कसीम अब्बास, उप सचिव मौलाना फिरोज़ नक़वी कमेटी के मेंबरों ने डीएम और एसपी वह समस्त स्टाफ को शॉल उड़ाकर स्वागत किया।

इस दौरान संयुक्त सचिव मौलाना फिरोज नगरी , अब्बास साहब, शजर अब्बास, जव्वाद हैदर,अहद जैदी, मिसम नंगली,जाहीरुल हसन कोतवाली, फिरोज़ हैदर जोगीपुरा,मीसम रजा ,ऊरुज अब्बास, डाक्टर आफताब , कमर अब्बास, इमरान अली , अहमद राज, जावेद अली, असद अब्बास मेमन, आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *