खबरनामा/ रायबरेली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बेटे उत्कृष्ट मौर्य (Utkrisht Maurya) ने कांग्रेस जॉइन कर लिया है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उन्हें पार्टी में जॉइन कराते हुए स्वागत किया है। स्वामी प्रसाद के साथ ही उनके बेटे उत्कृष्ट ने भी कुशीनगर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय नामांकन किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
पिछले काफी समय से राजनीति में जगह बनाने में लगे उत्कृष्ट अब कांग्रेस की राजनीति करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य काफी समय से अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाह रहे हैं। वह अपने बेटे को दो बार BSP से यूपी की ऊंचाहार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा चुके हैं लेकिन दोनों बार उत्कृष्ट मौर्य को हार का ही सामना करना पड़ा था।
2022 विधानसभा चुनाव के समय स्वामी प्रसाद तीसरी बार सपा के टिकट पर अपने बेटे को ऊंचाहार से चुनाव लड़ाने चाहते थे। लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अखिलेश यादव अपने करीबी मनोज पांडेय पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया।
अब मनोज पांडेय के खेमा बदलकर भाजपा में चले जाने के बाद प्रियंका ने रायबरेली लोकसभा के तहत ऊंचाहार से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उत्कृष्ट को कांग्रेस में शामिल करा लिया है। मौर्या परिवार के साथ आने से राहुल गांधी के चुनाव में मदद मिलने की संभावना है।
कौन हैं मनोज पांडेय?
बीजेपी में शामिल होने के बाद मनोज पांडेय ने कहा कि वह राजनीति में रहें न रहें लेकिन सनातन के साथ रहेंगे. ये वही मनोज पांडेय हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था. इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई थीं. क्रॉस वोटिंग को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की आवाज सुन उन्होंने ऐसा किया. बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले ही मनोज पांडेय ने सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया था.