गुलदार की दहशत: मां के सामने घर के आंगन से तीन साल की मासूम को उठा ले गया गुलदार, इस हाल में मिला शव

Spread the love

नई टिहरी में CCTV में कैद हुए दो गुलदार, कर्णप्रयाग में भी दिखी धमक

खबरनामा/ देहरादूनः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। जहां एक और श्रीनगर गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर स्थित बॉयज हॉस्टल के समीप एक घर के आंगन से गुलदार मां के सामने ही तीन वर्षीय बच्चे को गुलदार ने शिकार बना लिया तो वहीं दूसरी ओर नई टिहरी में सीसीटीवी में कैद दो गुलदार कैद हुए। वहीं कर्णप्रयाग में भी गुलदार की दहशत है। 

मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में डांग क्षेत्र से सटे सिंदरीगाड़ के पास झोपड-पट्टी पर रह रहे तीन वर्षीय सूरज पुत्र हरिद्वारी घर के बाहर आंगन में खेल रहा था, तभी पीछे से हमला कर गुलदार ने बच्चे को उठा लिया।बच्चे के परिजनों ने शोर मचाया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हुए।

बताया जा रहा है कि मूल रुप से बरेली निवासी हरिद्वारी करीब तीन माह से यहां किराये की झोपडी में रह रहा था।। गुलदार शुक्रवार रात पौने नौ बजे के करीब उठा कर ले गया था। जिसका शव शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब घर से 200 मी दूरी पर झाड़ियों में मिला।वन विभाग की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया है।

वहीं दूसरी ओर नई टिहरी डैम टॉप के ऊपर दो गुलदार चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए। टीएसजीसी के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की तस्वीर कैद हुई। काफी देर तक डैम टॉप के ऊपर गुलदार इधर-उधर भागते रहे। वहीं कर्णप्रयाग में भी गुलदार की धमक बरकरार है। शुक्रवार रात दस बजे करीब आईटीआई वार्ड में गुलदार फिर दिखाई दिया। वनकर्मियों और स्थानीय लोगों ने पटाखे छोड़ गुलदार को भगाने की कोशिश की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *