आपने कई बार श्रवण कुमार जैसे बेटों कहानियां सुनी और पढ़ी होगी. इसके अलावा प्रभु श्री राम के कई अनोखे भक्तों के बार में भी सुना होगा, जो कई तकलीफों के साथ अयोध्या प्रभु के दर्शन करने पहुंचे. आज हम आपको एक ऐसे अनोखे भक्त या कहें बेटों के बारे में बताएंगे, जिसका मां के प्रति प्रेम और श्री राम से मिली प्रेरणा चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। कलयुग के श्रवण कुमार पालकी बनाकर अपनी मां को चारधाम की यात्रा के लिए निकल पड़े हैं.
जी हां मां का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है। यह चरितार्थ करने के लिए एक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के रहने वाले दो भाई धीरज और तेजपाल निकल पड़े है। वह अपनी माता के लिये श्रवण कुमार बन गए हैं और उन्हें पालकी में बैठाकर चारधाम यात्रा करा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है दोनों भाइयों ने अपनी माता के लिये पालकी बनाई और उसमें बैठाकर अपने कंधों पर उठाकर चार धाम यात्रा करा रहे हैं.
उतराखंड पुलिस ने दोनों भाइयों का वीडियो जारी किया है। जिसमें उत्तरकाशी के यमुनोत्री पहुंचने पर पुलिस ने दोनों की मदद की और खाना खिलाया. इसके बाद दोनों भाइयों को पुलिस ने सुनसान जंगल का रास्ता भी पार कराया. वीडियो में धीरज ने उतराखंड पुलिस की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ‘सभी भाइयों को राम-राम! हम गंगोत्री के लिए जा रहे थे. बहुत ज्यादा सुनसान और जंगली एरिया था. तभी कुछ पुलिसकर्मी हमारे पास आए और मदद करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने हमें जंगल से सुरक्षित पार कराया. उत्तराखंड पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारी उन्होंने मुश्किल समय में मदद की. ‘