ड्यूटी के दौरान लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत, कई घंटे तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

Spread the love

तीन नन्ही-नन्ही बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, परिवार में कोहराम, ग्रामीणों में रोष

Saharanpur News: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां लखनौती में एचटी लाइन पर फ्यूज लगा रहे संविदा कर्मी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं। इनमें से सबसे बड़ी बेटी की उम्र पांच वर्ष, दूसरे मंझली बेटी की तीन वर्ष और सबसे छोटी करीब 10 महीने की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी बिल्लू (24) पुत्र फैय्याज सलारपुरा बिजली घर पर संविदा कर्मी था। बृहस्पतिवार दोपहर वह गांव हलवाना में एचटी लाइन का फ्यूज लगाने गया था। ग्रामीणों के अनुसार, वह शटडाउन लेकर जैसा ही खंभे पर चढ़ा तो अचानक सप्लाई आ गई। इससे वह करंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिर गया। मौके पर ही बिल्लू की मौत हो गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। आरोप है कि सूचना के बाद भी कई घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। करीब दो घंटे बाद विद्युत विभाग के एसडीओ और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, संविदा कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *