ब्यूरो चीफ उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली।नरेंद्र मोदी जी चुनाव के समय अजीब अजीब सी बातें करते हैं। कहते हैं कि आपके पास दो गाड़ी है तो कांग्रेस एक गाड़ी ले लेगी। एक्सरे मशीन लाएगी और आपके गहने चुरा लेगी। आपके दो भैंसें हैं तो एक भैंस चुरा लेगी। उन्होंने हंसते हुए जनता से कहा, भैंसों को पकड़ लो। क्या पता मैं चुरा लूं। कांग्रेस की नेता हूं।….
बात ये है कि दस सालों के राज के बाद जब अपने काम नहीं गिना सकते और ऐसी बकवास की बातें करते हैं तो इसका मतलब है कि मोदी कट गए हैं आपसे।
: प्रधानों और कोटेदारों को धमका रहे हैं भाजपा के प्रत्याशी
आजकल जो राजनीति देश में हावी है, उसके नेता सोचते हैं कि काम करने की जरूरत नहीं है। जनता को डराओ, धमकाओ, धर्म का नाम लो, गुमराह करो। यहां रायबरेली में भाजपा के प्रत्याशी आतंक फैलाने में लगे हैं। प्रधानों और कोटेदारों को धमका रहे हैं।
मेरे पिता पंचायती राज लाए थे ताकि गांव खुद निर्णय लें, लेकिन ये प्रधान को निर्णय नहीं लेने देते। जिस राजनीति की आपने यहां स्थापना की, इनकी राजनीति उससे एकदम विपरीत है।
: रायबरेली में भाजपा के प्रत्याशी सुबह से शाम तक कोटेदारों को प्रताड़ित करते हैं। प्रधानों को तंग करते हैं। गरीबों की जमीनें छीन रहे हैं।
क्या किसी राजनीतिक पार्टी का यही काम होता है? ये आपके सांसद बनना चाहते हैं? इनके पांचों भाइयों ने पूरे क्षेत्र में आतंक फैला रखा है।
प्रियंका गांधी की सभा में मंच पर आया पीड़ित, बताई यूपी में गुंडाराज की कहानी
कहा – मेरे साथ साढ़े तीन साल से अत्याचार हो रहा है। हमें माफिया ने बेघर कर दिया। मैं तीन साल से बेघर हूं और कोई पूछने वाला नहीं है।