बहन भाई की दिखी बॉन्डिंग, शादी के सवाल पर भी राहुल गांधी ने दिया गजब जवाब
ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ खबरनामा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली के महराजगंज पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, केसी वेणु गोपाल सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली के साथ हमारा रिश्ता 100 साल से ज्यादा पुराना है. मेरे नाना जवाहरलाल नेहरू ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रायबरेली से की थी. खेतों में किसानों व मजदूरों के साथ उन्होंने शुरुआत की. शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द करनी पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं. अजीब सा चुनाव है क्योंकि पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में बीजेपी और आरएसएस के लोग हमारे संविधान को खत्म करने में लगे हैं. उनके नेताओं ने साफ कहा कि हम अगर चुनाव जीतेंगे तो कॉन्स्टिट्यूशन को बदल देंगे. फाड़कर फेंक देंगे.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं कि दो-तीन लोग ही सरकार पूरी तरीके से चलाएं जो आपको पब्लिक सेक्टर में रोजगार मिलता है, सरकारी ऑफिस में रोजगार मिलता है, वह खत्म हो जाएगा. रिजर्वेशन खत्म हो जाएगा और गरीबों के सारे के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की है. किसानों को अधिकार दिलवाने की है. गरीबों की रक्षा करने की है.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का कर्ज माफ किया. 24 साल का मनरेगा का पैसा पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को दिया है. जब 22 अरबपति बन सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी करोड़ लखपति बना सकती है. हिंदुस्तान में सारे के सारे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. उसमें उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोग होंगे. हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और उसे महिला के बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये एक साल का अंदर जाएगा.
रायबरेली लोकसभा सीट से पर्चा भरने के बाद 53 वर्षीय राहुल गांधी की यह पहली जनसभा थी. भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलने के साथ ही राहुल हल्के-फुल्के अंदाज में भी दिखे. अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए उन्होंने मंच से अपनी छोटी बहन प्रियंका वाड्रा की जमकर तारीफ की. इसी बीच भीड़ से किसी महिला ने शादी को लेकर सवाल किया? पहले तो राहुल गांधी ने इग्नोर किया, लेकिन प्रियंका के कहने पर कि उसके सवाल का जवाब दो, कांग्रेस सांसद ने कहा- अब जल्द ही करनी पड़ेगी।