खबरनामा/ ऋषिकेश। नगर निगम कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थिति मे गंगा मे छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा मे सर्च अभियान मे जुटी है।
पुलिस के मुताबिक राम उर्फ़ नकुल निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश बीते काफी समय से नगर निगम ऋषिकेश मे संविदा पद पर कार्यरत था। सोमवार दोपहर उसने बहत्तर सीढी के पास अचानक से गंगा मे छलांग लगा दी।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि राम कुछ देर गंगा किनारे टहल रहा था और कुछ परेशान लग रहा था, जिसके बाद पलक झपकते ही उसने गंगा मे छलांग लगा दी। घटनाक्रम के बाद से मौके पर परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है।
उधर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम राम की तलाश मे गंगा मे सर्च अभियान मे जुट गई है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि राम के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है। गंगा मे छलांग लगाने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।