BREAKING: देहरादून के पॉश एरिया ISBT के पास लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Spread the love

VIDEO: धमाकों के साथ लगी आग, देखते ही देखते लिया विकराल रूप

खबरनामा/देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को आईएसबीटी थाना पटेल नगर क्षेत्र में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां धमाके के साथ बिजली घर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं के गुबार दिख रहे थे. करीब डेढ़ घन्टा आधे शहर की बिजली व्यवस्था ठप रही।

दरअसल, घटना नजदीक आईएसबीटी चौकी की महज 50 कदम की दूरी की है। यहां बिजली घर में शॉर्ट सर्किट से झाड़ियों में आग लग गई. यहां से आठ बिजली घरों में सप्लाई होती हैं। जिस कारण बिजली व्यवस्था पर भी इसका असर देखने को मिला।,धमाकों के साथ लगी आग के बाद आसपास के लोग जान बचाकर बदहवास भागते दिखे. आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। उधर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सब-डिविजन ऑफिस के आसपास वाली सड़कों को बंद करा दिया. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *