हरिद्वारः मुस्लिम सेवा संगठन ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, युवाओं में दिखा उत्साह

Spread the love

समीर अंसारी ने 44वीं बार तो नसीम ने 27वीं बार किया रक्तदान, दिया ये पैगाम

खबरनामा: हरिद्वार में मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से रविवार को इंसानियत का पैगाम देते हुए  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन ज्वालापुर मेन रोड इकबाल टी स्टॉल कस्साबान में आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाले युवाओं में जमालपुर के समीर अंसारी ने 44वीं बार और नसीम ने 27वीं बार रक्तदान किया।

दरअसल मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष अतहर अंसारी के संयोजन व डा. सलमान एवं तनवीर मंसूरी के नेतृत्व में ज्वालापुर के कस्साबान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अतहर अंसारी ने कहा कि रक्तदानं सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी का जीवन बचाने में मदद मिलती है। आपके इस योगदान को रक्तदान को अल्लाह ताला कबूल फरमाएं।

वहीं 44वीं बार रक्तदान करने वाले समीर अंसारी ने लोगों से अपील की रक्तदान को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति में ना रहें। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि रक्तदान के बाद शरीर में नया रक्त बनता है। जिससे शरीर स्वस्थ बनता है। मुकर्रम अंसारी पूर्व विधानसभा प्रतियासी हरिद्वार ग्रामीण , हाजी साहिन मंसूरी, कादिर अंसारी , नोमान अंसारी , इरफान सलमानी , सानू सुनार , समीर अंसारी , साकिर मंसूरी , राजा मंसूरी , नौशाद ख्वाजा , तालिब ख्वाजा, सैफ अली ख्वाजा , गुलनेवाज कुरैशी , साजिद सलमानी ,ने  रक्तदान किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *