ब्यूरो चीफ उमेश श्रीवास्तव/ लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे टोनी माजरा समर्पाहार गांव निवासी एक युवक ने शुक्रवार की देर शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शौको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अतुल कुमार प्रजापति उम्र (22) वर्ष पुत्र अवधराज प्रजापति निवासी पूरे टोड़ी मजरे सेमरपहा ने संदिग्ध परिस्थतियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।
मृतक के पिता ने बताया कि नशे की लत के कारण बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल लेकर आया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो भाई इससे बड़े मजदूरी का कार्य करते हैं। बड़े लड़के का नाम अशोक कुमार व छोटे लड़के का नाम अनूप है।
प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।